स्टाइलिश और हैंडसम बनाने के 10 सिंपल ग्रूमिंग टिप्‍स

स्टाइलिश और हैंडसम बनाने के 10 सिंपल ग्रूमिंग टिप्‍स

स्टाइलिश और हैंडसम बनाने के 10 सिंपल ग्रूमिंग टिप्‍स

 

पुरूष अपनी ग्रूमिंग grooming tips for men पर बहुत कम ध्यान देते हैं । बाल और त्वचा की देखभाल के कुछ ऐसे ज़रूरी हिस्से हैं जिनपर पुरूषोंं को भी रोज़ाना ध्यान देने की ज़रूरत है । यदि इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आपकी पर्सनेलिटी यानी इमेज पर गलत असर पड़ता है । पुरूष इस बात को मानें या न मानें, लेकिन लोग आपको आपके लुक से ही जज करते हैं । इस लेख का उद्देश्य है कि आपको numberdekho ऐप के बारे में बताएं ताकि आप बिना किसी समस्या के अपने नज़दीक men grooming services near me ले सकें ।

untitleddesign4.jpg

 

 

ग्रुमिंग टिप्स क्या होते हैं?( ग्रुमिंग पुरूषों की )

 

  • अपनी त्वचा की देखभाल करें

अगर आपको लगता है कि आपकी त्वचा चमक रही है और आप फ्रैश दिखाई दे रहे हैं तो हमेशा डॉक्टर की सलाह मानें और उसकी के अनुसार चलें । आज ही numberdekho ऐप से men grooming expert से संपर्क करें और best grooming tips प्राप्त करें ।आप ये तय करें कि आप 1 दिन में कम से कम 3 लीटर पानी पीएंगे । अगर हो सके तो रोज़ सुबह कम 1 गिलास पानी ज़रूर पीएं। एक बार अगर आप इस आदत को अपना लेते हैं तो इसका सीधा असर आपकी त्वचा पर पड़ता है । अपनी नींद पूरी करें ताकि आपकी आंखें थकी हुई न लगें । 

 

  • रोज़ाना शेव करें 

अगर आप चेहरे पर दाढ़ी/मूंछ या किसी भी स्टाइल की दाढ़ी रखना चाहते हैं तो ये अच्छी तरह देख लें कि दाढ़ी बारीक तरह से ट्रिम की गई हो और बाल इधर-उधर न बिखरे हों । इसके अलावा शेव करने से पहले आप अपने चेहरे के बालों को नरम करें, मतलब वहां किसी तरह का कोई मुंहासा या कोई मस्‍सा न हों । शेविंग करते समय त्वचा के कटने या छिलने से बचें । जो भी कपड़ा पहनें, उसमें रंग का ध्‍यान हमेशा रखें। ज़्यादा आंखों पर चुबने वाले चटक रंग के कपड़े न चुनें । 

 

  • रोज़ाना अवश्य नहाएं

पुरूषों की ग्रुमिंग के लिए रोज़ नहाना एक ज़रूरी कदम है और ये पुरूषों को हर तरह की दुर्गंध से दूर रखता है । पुरूष हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि वो जब भी बाहर से खेलकर, जिम जाकर या पसीना बाहकर आएं या फिर कभी पार्टी में जाना हो तो उन्हें हमेशा नहाना चाहिए ।

 

  • हाथोंं की सफाई है बहुत ज़रूरी

आप ये बात याद रखें कि लोग आपके हाथों पर बहुत ध्‍यान देते हैं और भारत में हाथ मिलाना एक ज़रूरी प्रक्रिया है । अगर आपके नाखून बड़े हो गए हैं तो उन्हें काटें और साफ रखें । भोजन करने के बाद हाथों को ज़रूर धोएं क्योंकि अगर वहां हाथ नहीं धोए जाते तो भोजन के हाथों से दुर्गंध आने की संभावना रहती है । इसके अलावा पसीने से लतपत हाथ आपकी इमेज खराब कर देते हैं । हेयर कट पर भी बराबर ध्यान रखें, न सिर्फ सिर के बल्कि कान, नाक, छाती और गुप्तअंगों से बालों की सफाई करने से आप अपने लिए एक हाईजीन स्पेस बनाते हैं । 

  • कपड़ों का चुनाव सही रखें 

हर पुरूष को थोड़ी बहुत स्टाइल सेंस होना ज़रूरी है। कपड़े, जूते, बाल, दाढ़ी, चेहरा, ये सब वो चीज़ें हैं जिनपर देखने वाले की सबसे पहले नज़र पड़ती है । कपड़ों का आपकी बॉडी पर फिट होना, कपड़ों का साफ होना, प्रैस किए हुए कपड़े और कपड़ों से खुशबू आना आपकी इमेज पर चार चांद लगाता है । फिट दिखने के लिए फिट कपड़ों के साथ शारीरिक और मानसिक रुप से फिट होना बहुत ज़रूरी है । इसलिए अपने शरीर और मानिसक स्वास्थ्य पर रोज़ काम करें, उसे चिंतामुक्त और रोगमुक्त रखें ।

 

  • परफ्यूम है बहुत ज़रूरी

अगर आप परफ्यूम या सेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का ध्यान ज़रूर रखिए कि आपके परफ्यूम का असर सामने वाले को पॉजिटिव और सुगंधित महसूस कराए । गरमी हो या सर्दी, परफ्यूम हमेशा ऐसा चुनें, जिसकी खुशबू आपको और आपके आस-पास के लोगों को हमेशा सहज और सुगंधित महसूस कराए ।

  • अपने पॉश्चर पर ध्यान दें 

आप जब भी अपने घर से बाहर निकलें तो अपनी इन बातों पर खास ध्यान रखिए ।  

 

  • हमेशा सीधे चलें, ये पुरूष के आत्मविश्वास को दिखाता है। 

 

  • जब भी किसी से हाथ मिलाएं, तो गर्मजोशी के साथ मिलाएं । इससे सामने वाले पर आपका पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ता है ।

 

  • जिससे भी बात करें, आंंखों में आंखें डालकर और मुस्कुराकर करें । अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी को बताता है ।
Scroll to Top