Washing machine services से कैसे करें समस्याओं को दूर

Washing machine services से कैसे करें समस्याओं को दूर

 

Washing machine आज हमारे जीवन की एक अहम ज़रूरत है । कपड़े धोने के लिए अब शहरों में ही नहीं बल्कि गांव-देहात में भी इसकी बहुत ज़रूरत है और इसी के चलते washing machine services की भी लोगों को बहुत आवश्यकता पड़ रही है । लेकिन समस्या उनके सामने ये है कि best washing machine services in noida का मिलना संभव नहीं हो पाता है । हर इंसान यही चाहता है कि उसे एक सस्ती और टिकाऊ वॉशिंग मशीन सर्विस मिले और वो भी अपनी लोकेशन washing machine service near me के नज़दीक । पहले बड़ी मुश्किल से washing machine technician का मिलना, फिर उससे रेट तय करना और फिर अगर बात बने तो सर्विस लेना, लेकिन उस सर्विस की गारंटी कितनी होगी, ये जानना बहुत मुश्किल है । मगर अब नहीं, ग्राहक की इन सारी समस्याओं का ऑल-इन-वन सॉल्यूशन है – Numberdekho app

 

 

 

Numberdekho ऐप ने वॉशिंग मशीन सर्विस ढूंढ़ने, रेट तय करने और गारंटी सर्विस प्रदान करने को बड़ा आसान बना दिया है । इसके अलावा नंबर देखो ऐप पर आकर ग्राहक और सर्विस प्रोवाइडर, दोनों को कईं तरह के फायदे होते हैं, आइए जानते हैं नंबर देखो ऐप के फायदे –

नंबर देखो ऐप अपने ग्राहकों को मार्केट से सबसे सस्ते रेट में सर्विस प्रदान करने में कामयाब हुआ है । इतना ही नहीं, ये ग्राहक को अनुभवी और प्रशिक्षित वॉशिंग मशीन सर्विस प्रोवाइडर प्रदान करता है । इस ऐप की वजह से लोग घर बैठे मनचाही वॉशिंग मशीन सर्विस का लाभ उठा रहे हैं । अपने हिसाब से बात करके रेट तय कर रहे हैं और घर बैठे ही अपने दिए दिन और समय के अनुसार कारीगर को अपने घर बुलाकर सस्ती और उत्तम वॉशिंग मशीन सर्विस ले रहे हैं ।

 

चलिए जानते हैं कि वॉशिंग मशीन सर्विस आपको किन समस्याओं से छुटकारा देती है –

 

 

 

  • गहरी और कोर सफाई

 

 

Washing machine services लेने के बाद सबसे पहला फायदा ये होता है कि उसकी क्षमता बढ़ जाती है । इस्तेमाल के साथ-साथ वॉशिंग मशीन में मैल या गंदगी जमने लगती है और लोग लापरवाही और आलस के कारण इसकी सफाई नहीं करते हैं । इससे वॉशिंग मशीन धीरे-धीरे स्लो होने लगती है। washing machines में कुछ साल बाद समस्या आना आम बात है और एक वक्त के बाद वॉशिंग मशीन अपनी क्षमता खो देती है । इसलिए वॉशिंग मशीन सर्विस लेने के बाद आपकी मशीन पहले जैसी क्षमतावान हो जाती है और बारिक और सूक्ष्म सफाई करती है । आप सर्विस करवाएं और अगर संभव हो तो हर 3 महीने में washing machine technician से सफाई करवाएं ताकि मशीन में अटके और जमे हुए धातु और प्लास्टिक को नुकसान पहुंचे बिना स्केलिंग हट जाए ।

 

 

 

  • वॉशिंग मशीन में लीकेज

 

 

ये समस्या भी कईं बार वॉशिंग मशीन में आ जाती है और इस समस्या से निपटना भी बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इस समस्या में करंट लगने या फैलने का डर तो बना ही रहता है,साथ में ये वॉशिंग मशीन को पूरी तरह असमर्थ बना देती है । न तो वो कपड़े धो पाती है, न ही उसमें पानी टिकता है और न ही वो कपड़े सूखा पाती है । ऐसे में वॉशिंग मशीन सर्विस का होना ज़रूरी हो जाता है ।

 

 

 

  • वॉशिंग मशीन से आवाज़ आना

 

 

ये समस्या भी वॉशिंग मशीन की एक आम समस्या की तरह ही है । अचानक वॉशिंग मशीन से शोर आना या आवाज़ आनी शुरू हो जाती है और जबतक वॉशिंग मशीन चलती है, तब तक ये शोर चलता रहता है, ये समस्या धीरे-धीरे वॉशिंग मशीन को डैड कर देती है । इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए washing machine technician को बुलाकर तुरंत काम करवाएं ।

 

 

 

  • वॉशर डोर का जाम हो जाना या न खुलना

 

 

वॉशर डोर को जाम होना या न खुलना भी वॉशिंग मशीन में आने वाली दिक्कतों में से एक है । इतना ही नहीं, इस समस्या से मशीन पूरी तरह बेकार हो जाती है । मशीन काम नहीं करती और इसे ठीक करने के लिए एक expert washing machine professional की ज़रूरत होती है । इतना ही नहीं, आपकी मशीन में ये समस्या 1 साल के बाद कभी भी आ सकती है, इसलिए आप 1 साल की वारंटी के बाद हर 6 महीने में वॉशर डोर सर्विस ज़रूर करवाएं ।

 

 

  • पंखों का अटकना या न घूम पाना

 

वॉशिंंग मशीन के पंखों का न घूम पाना या अटकना भी वॉशिंग मशीन में आने वाली एक समस्या है क्योंकि वॉशिंग मशीन में सूक्ष्म कण रूक जाते हैं जो वॉशिंग मशीन के पंखों पर गलत प्रभाव डालते हैं । धीरे-धीरे ये कण जमकर पंखे को रोक देते हैं और मशीन काम नहीं करती । इसी वजह मशीन के बाकि पार्ट भी काम करना बंद कर देते हैं । इसलिए इस समस्या से मशीन को दूर करने के लिए हर 6 महीने में मशीन की जांच करवाएं ।

Scroll to Top