Pet grooming services के लिए ट्रेनर और जानकारी
पशुपालन का इतिहास दुनिया में मानव सभ्यता की शुरूआत से जुड़ा हुआ है । लोग किसी न किसी तरह पशु पालन से जुड़े रहे । Pet grooming services in sector-12, Noida धीरे-धीरे गाय, भैंस, मुर्गी के अलावा कुत्ते, बिल्ली और अब तो दूसरे जानवरों तक फैल चुकी है । लोग अपने घरों में तरह-तरह के जानवरों का पालन कर रहे हैं । ऐसे में कागज़ी कार्यवाही या pet trainer के लिए कोई भी ऑफिस के झमेलों में नहीं पड़ना चाहता इसलिए लोग ऐसी सुविधा ढूंढ़ते हैं जो उन्हें घर बैठे pet grooming trainers service प्रदान करे और वो भी बहुत आसानी और सुगमता के साथ । इसी ज़रूरत को देखते हुए numberdekho ऐप को बनाया गया है, जहाँ से लोगों को अपने पालतू जानवर की परवरिश के लिए इंश्योरेंस सर्विस मिलती है । इसके अलावा लोगों को जानवरों की सर्विस के लिए दूसरी सुविधाएं भी मिलती है । तो चलिए जानते हैं कि आखिर numberdekho app पेट ग्रुमिंग सर्विस में कैसे मदद करती है और इसके फायदे क्या हैं –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से play store पर जाकर numberdekho ऐप को डाउनलोड करना होगा ।
- numberdekho ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप में साइन-इन का विकल्प दिखाई देगा, आप साइन-इन के विकल्प पर क्लिक कीजिए ।
- जैसे ही आप साइन-इन पर क्लिक करते हैं, आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाता है, फिर आपको अपना मोबाइल नंबर वहां दर्ज करना है और जैसे ही आप 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालते हैं, आपके फोन में एक OTP आ जाता है ।
- इस OTP को अब आप जैसे ही फोन में डालते हैं, आप numberdekho ऐप पर अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर हो जाते हैं और ऐप में भी ऑटोमेटिक साइन-इन कर लेते हैं ।
- इसके बाद आपको जो स्क्रीन दिखाई देगी, उसमें आपको हर सर्विस के नाम और उनके नीचे उनके आइकन बने हुए दिखाई देंगे ।
- इसी में नीचे आपको आगे देखें का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसपर क्लिक कर देना है । जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नहीं बल्कि कईं सारी सर्विस आ जाएंगी । आप नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो आपको पैट ग्रुमिंग/ट्रेनर का विकल्प दिखेगा, आपको उसे क्लिक करना है ।
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करते हैंं, आपके सामने एक नहीं बल्कि कईं सारे pet grooming trainers के नाम, जानकारी, फोन नंबर और उनकी फोटो आ जाएगी ।
- सबसे अच्छी बात ग्राहक के लिए ये है कि Numberdekho ऐप उसे सबसे पहले उन pet trainers in noida की लिस्ट दिखाता है जो उसकी लोकेशन से सबसे नज़दीक nearby pet grooming service मौजूद हैं ।
- ग्राहक को numberdekho ऐप से एक फायदा ये भी होता है कि वो grooming service near me को अपनी लोकेशन पर बहुत आसानी से बुला सकते हैं और वह भी अपने और ग्रुमिंग वाले के बीच तय की गई बातचीत के दामों पर, क्योंकि numberdekho ऐप ग्राहक को pet groom service की लाइव लोकेशन प्रदान कर देता है । ग्राहक को ये पता होता है कि pet groom service expert in noida किस लोकेशन पर मौजूद है और उसके पास वो कितनी दूरी से आ रहा है ।
- ग्राहक को एक फायदा ये भी है कि पैट सर्विस को बुलाने से पहले ही वो numberdekho ऐप की मदद से 2 या 3 pet groom service professionals से बात करके pet services in noida में रेट पता कर सकता हैं । इसका मतलब कि ग्राहक सर्विस लेने से पहले ही ये जानकारी हो जाती है कि मार्केट में दूसरे expert pet groomer किस रेट पर अपनी सर्विस दे रहे हैं ।
- Numberdekho app आपको pet grooming trainer बुक करने का ये फायदा भी देता है कि इसमें मौजूद किसी भी pet grooming provider का कोई फिक्स रेट पहले से तय नहीं होता है और न ही ग्राहक और pet trainer service in noida के बीच कोई सेकेंड पार्टी या बिचौलिया होता है । numberdekho app ग्राहक को सीधा पैट ग्रुमिंग सर्विस से जोड़ती है और ग्राहक और उसके बीच सीधी बातचीत होती है । ये इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि ग्राहक इस ऐप के द्वारा pet grooming trainers का नंबर लेकर सीधा उन्हीं से बात कर सकता है । इतना ही नहीं, अपने हिसाब से रेट भी बातचीत करके ग्राहक स्वंय ही तय कर सकता हैं ।
- Numberdekho ऐप से एक और बड़ा फायदा है । ग्राहक pet trainer को अपने द्वारा दिए गए दिन और समय पर बुला सकते हैं । pet groom service आपके बताए गए समय पर ही आपके पास आएगा ।
Pet grooming trainers ढूंढ़ना किसी सिरदर्द से कम नहीं है क्योंकि आप किसी ऐसे इंसान को ही अपने पैट के लिए चुनेंगे जो इस काम में माहिर हो और आपके पैट को बिल्कुल अपने पैट की तरह समझे, उसका ख्याल रखे । लेकिन अक्सर ऐसा होता नहीं है, किसी पर भी इतनी जल्दी भरोसा करना संभव नहीं हो पाता । वहीं numberdekho ऐप ने आपकी ये चिंता पूरी तरह खत्म कर दी है । इस ऐप पर जितने भी pet trainers मौजूद हैं वो सभी अनुभवी और पूरी तरह ट्रेन होते हैं और आपके पैट की पूरी तैयारी के साथ परवरिश करते हैं । आप अपने पैट को उन्हें सौंपकर निश्चित हो सकते हैं । इतना ही नहीं आपको उन्हें कुछ समझाने की ज़रूरत नहीं है, वो स्वंय ही आपके और उसके बीच तय किए दाम पर आपके पैट की ग्रुमिंग करेगा ।