कर्ण पिशाचिनी-एक अनोखी कहानी Part-1

आज crazyhorrormint लेकर रहा है एक ऐसी कर्ण पिशाचिनी की कहानी जो एक साधक ने सिद्ध किया था आज से 30 साल पहले और आज वो जीवित है या नहीं किसी को भी उनके बारे में कुछ भी पता नहीं है। ये कहानी हमें भोपाल के किसी गांव में रह रहे कुछ लोगों ने बताई है कि कैसे किसी साधक ने उसे सिद्ध किया और वो कुछ समय के बाद गायब हो गए अपने ही घर से और उन्हें कोई भी ढूंढ नहीं पाया।

 

ध्यान दें: जो लोग कर्णपिशाचनी को नहीं जानते उनके लिए मैं पहले ही बता देता था कि हिंदू धर्म के मान्यतावों के अनुसार एक ही शक्ति या आत्मा होती है किसी को भी अपने वश में कर सकती है तथा उसे मजबूर कर सकती है अपने साथ चलने को. कर्ण पिशाचनी एक स्त्री के रूप में होती है जो किसी साधक ने भी कर्ण पिशाचनी को सिद्ध किया हो उसकी सभी तरह की इच्छा अर्थात धन, रूप, वैभव, ज्ञान, सेक्स, तेज को दे सकती है।

Read more: कर्ण पिशाचिनी-एक अनोखी कहानी Part-1

Please follow and like us:
Paste text,images,html and share with anyone
Scroll to Top